जलाये जायेंगे दीप, निकलेगी प्रभातफेरी

Tuesday, March 15, 2011 |

गोपालगंज, निज संवाददाता : जिले में बिहार दिवस धूमधाम से मनाने की रूपरेखा तैयार हो गयी है। इस दिन जहां एक हजार बच्चे प्रभातफेरी निकाल कर बिहार के गौरव का अलख जगाएंगे। वहीं 99 दीप जलाकर सुखद स्मृति को रोशन किया जाएगा। इसके साथ ही ढेर सारे कार्यक्रम आयोजित कर 100 साल बिहारी अस्मिता का महापर्व मनाया जाएगा।

अभी करें इंतजार, आसान नहीं इंसाफ

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : बारह साल पूर्व जब जिला उपभोक्ता फोरम न्यायालय का उद्घाटन हुआ था तब आम लोगों को यह उम्मीद जगी थी कि अब इंसाफ मिलेगा। लेकिन आज भी उपभोक्ता फोरम न्यायालय से इंसाफ मिलना आसान नहीं है। इसका सबसे प्रमुख कारण न्यायालय की व्यवस्था ही आजतक चुस्त दुरुस्त नहीं हो सकी है। आज के समय में ही यह न्यायालय केवल एक कर्मी तथा दो न्यायिक पदाधिकारियों के सहारे ही चल रहा है।

आज होगी डा. मधुप्रभा की जमानत पर सुनवाई

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : नगर के महेन्द्र महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. मधुप्रभा की जमानत आवेदन पर मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में सुनवाई होगी। बीते गुरुवार को उन्हें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा जिलाधिकारी से उलझने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। घटना के दिन से ही वे चनावे मंडल कारा में बंद हैं।

अधिवक्ता सुरेन्द्र यादव हत्याकांड का आरोपी धराया

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : कुछ दिन पूर्व हुई व्यवहार न्यायालय के एक वकील की हत्या की घटना में संलिप्त आरोपी सहित विभिन्न मामलों में आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन लोगों की पुलिस को पिछले कुछ समय से तलाश थी।

जहां से फैलती है रोशनी, वही बदहाल

|

उचकागांव (गोपालगंज), निज संवाददाता : मीरगंज नगर स्थित पावर सब स्टेशन का आपरेटिंग कक्ष अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस आपरेटर कक्ष का भवन काफी पुराना व जर्जर हो चुका है। आपरेटर कक्ष के इर्द गिर्द जंगली घास उग आये है। यह भवन कहीं टूट कर गिरने न लगे इसकी आशंका बराबर बनी रहती है।

आरपीएफ ने की विभिन्न स्टेशनों पर छापेमारी

|

थावे (गोपालगंज), निसं : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर चेन पुलिंग करने वाले तथा छत पर बैठकर यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ थावे आरपीएफ की नजर टेढ़ी हो गयी है। इसको लेकर आरपीएफ ने विभिन्न स्टेशनों पर छापेमारी की।

पंचायत चुनाव को ले मांझा में निषेधाज्ञा लागू

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : पंचायत चुनाव को लेकर पूरे मांझागढ़ प्रखंड में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। निषेधाज्ञा के दौरान किसी भी तरह के जुलूस तथा आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। यह निषेधाज्ञा मतों की गणना का काम पूरा होने के एक घंटे बाद तक प्रभावी रहेगा।

आर्थिक सहायता को वकीलों ने किया भिक्षाटन

Tuesday, March 8, 2011 |

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : विजयीपुर थाना क्षेत्र में हुई व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुरेन्द्र यादव की हत्या के बाद उनके परिजनों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए वकीलों ने मंगलवार को व्यवहार न्यायालय में भिक्षाटन किया। इस दौरान भीक्षाटन में लगे वकीलों ने विभिन्न वकीलों के सिरिस्ता में जाकर पैसा लिया। वसूली गयी रकम मृत वकील के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी।

आज लगेगा कृषि यांत्रिकीकरण मेला

|

निस.गोपालगंज: बुधवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला लगाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार वाजपेयी ने बताया कि इस मेले में वैसे किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे, जिन्होंने इस योजना का पूर्व में लाभ नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि इस मेला में ट्रैक्टर, पावर थ्रेसर, रीपर से लेकर जिंक सल्फेट सहित अन्य बायो फर्जिलाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा

पहले दिन कदाचार करते सात धराए

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : जिले में बनाए गये कुल बारह परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार से इंटर कला व विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। कई केन्द्रों पर कदाचार का बोलबाला रहा। इस दौरान नकल करते सात छात्रों को पकड़ा गया और उन्हें तत्काल परीक्षा हाल से बाहर कर दिया गया। दिन भर उड़नदस्ता की टीम परीक्षा के दौरान चौकसी में लगी रही।

सिधवलिया स्टेट बैंक में चोरी

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : भारतीय स्टेट बैंक की सिधवलिया शाखा में प्रवेश कर चोरों ने कंप्यूटर सहित कई उपकरणों की चोरी कर ली। इस मामले में थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

देह व्यापार में जेल भेजा गया आर्केस्ट्रा संचालक

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : मीरगंज में आर्केस्ट्रा के दौरान 18 लड़कियों को बरामद करने के बाद पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए आर्केस्ट्रा संचालक सहित तीन लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया। इन लोगों पर आर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार कराने का आरोप है। हालांकि पुलिस द्वारा पकड़ी गयी तमाम लड़कियों ने देह व्यापार जैसी बात से पूरी तरह से इंकार करते हुए बताया कि तमाम लड़कियां अपनी गरीबी के कारण आर्केस्ट्रा में सिर्फ डांस करती हैं।

बिहार दिवस पर होगी कार्यक्रमों की धूम

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : बिहार दिवस पर पूरे जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के नेतृत्व में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गयी।

 
Free Website templateswww.seodesign.usFree Flash TemplatesRiad In FezFree joomla templatesAgence Web MarocMusic Videos OnlineFree Wordpress Themeswww.freethemes4all.comFree Blog TemplatesLast NewsFree CMS TemplatesFree CSS TemplatesSoccer Videos OnlineFree Wordpress ThemesFree CSS Templates Dreamweaver