उचकागांव (गोपालगंज), निज संवाददाता : मीरगंज नगर स्थित पावर सब स्टेशन का आपरेटिंग कक्ष अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस आपरेटर कक्ष का भवन काफी पुराना व जर्जर हो चुका है। आपरेटर कक्ष के इर्द गिर्द जंगली घास उग आये है। यह भवन कहीं टूट कर गिरने न लगे इसकी आशंका बराबर बनी रहती है। आपरेटर सलीम ने बताया कि इस जर्जर भवन में आपरेटिंग कक्ष स्थित है। चारों तरफ लगी खिड़कियां उपभोक्ताओं द्वारा तोड़ दी गई है। इसके साथ ही टेलीफोन सेवा भी महीनों से बाधित है। जिससे कहीं तार टूटने पर लोगों को स्वयं आकर सूचना देनी होती है। इधर बिजली ट्रांसफार्मर की तरफ भी जंगल घास उग आये है। सफाई नहीं होने से जंगली घास ट्रांसफार्मर के ऊपर तक चढ़ गए हैं। बिजली विभाग की बाउंड्री भी चारों तरफ से टूट-फूट गयी है। जिससे रात्रि में चोरी की आशंका हमेशा बनी रहती है। इस संबंध में जेई एमएम पाण्डेय कहते है कि विभाग से साफ सफाई कराई जाती है।
RSS Feed
Tuesday, March 15, 2011 |



0 comments:
Post a Comment