गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : विजयीपुर थाना क्षेत्र में हुई व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुरेन्द्र यादव की हत्या के बाद उनके परिजनों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए वकीलों ने मंगलवार को व्यवहार न्यायालय में भिक्षाटन किया। इस दौरान भीक्षाटन में लगे वकीलों ने विभिन्न वकीलों के सिरिस्ता में जाकर पैसा लिया। वसूली गयी रकम मृत वकील के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी।वकील सुरेन्द्र यादव की बकईयां पोखरा पर रविवार को हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के विरोध में सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को ले वकीलों ने न्यायिक कार्य में भाग नहीं लिया। मंगलवार को सुबह कोर्ट खुलने के बाद अधिवक्ता मुन्ना मिश्रा तथा राजकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में वकील आर्थिक सहायता के लिए वकीलों के समक्ष पहुंचकर भिक्षाटन करना शुरू किया। इस दौरान तमाम वरीय व कनीय अधिवक्ताओं ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया। बाद में अधिवक्ता राजकिशोर प्रसाद तथा मुन्ना मिश्रा ने बताया कि वसूली गयी रकम को आर्थिक सहायता के रूप में सुरेन्द्र यादव के परिजनों को दी जाएगी। उधर व्यवहार न्यायालय में काम करने वाले कई अधिवक्ताओं ने मृत अधिवक्ता के आश्रितों को जिला विधिज्ञ संघ की ओर से भी आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
RSS Feed
Tuesday, March 8, 2011 |



0 comments:
Post a Comment