गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : कुछ दिन पूर्व हुई व्यवहार न्यायालय के एक वकील की हत्या की घटना में संलिप्त आरोपी सहित विभिन्न मामलों में आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन लोगों की पुलिस को पिछले कुछ समय से तलाश थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विजयीपुर थाना क्षेत्र में हुई अधिवक्ता सुरेन्द्र यादव की हत्या की घटना में संलिप्त विजयीपुर थाना के मझवलिया गांव के किताबुद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया गया। कटेया थाना के सुकलौली गांव के शिवनाथ राम की पुत्री ज्ञान्ती देवी की हत्या की घटना में संलिप्त इसी थाना के बनकटिया टोला टांड गांव की कमली देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी प्रकार बरौली थाने की पुलिस ने आग लगाने की घटना में संलिप्त पचरुखिया गांव के संजय तिवारी को जेल भेज दिया जबकि मीरगंज थाने की पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में माधो मटिहानी गांव के जयमतून खातून को गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार मारपीट के मामले में सिधवलिया थाना के मधुबनी कल्याणपुर गांव के हरेराम महतो तथा बली उर्फ बलीराम महतो तथा बरौली थाना के सोपवर्षा गांव के राजेन्द्र चौधरी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विजयीपुर थाना क्षेत्र में हुई अधिवक्ता सुरेन्द्र यादव की हत्या की घटना में संलिप्त विजयीपुर थाना के मझवलिया गांव के किताबुद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया गया। कटेया थाना के सुकलौली गांव के शिवनाथ राम की पुत्री ज्ञान्ती देवी की हत्या की घटना में संलिप्त इसी थाना के बनकटिया टोला टांड गांव की कमली देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी प्रकार बरौली थाने की पुलिस ने आग लगाने की घटना में संलिप्त पचरुखिया गांव के संजय तिवारी को जेल भेज दिया जबकि मीरगंज थाने की पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में माधो मटिहानी गांव के जयमतून खातून को गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार मारपीट के मामले में सिधवलिया थाना के मधुबनी कल्याणपुर गांव के हरेराम महतो तथा बली उर्फ बलीराम महतो तथा बरौली थाना के सोपवर्षा गांव के राजेन्द्र चौधरी को जेल भेज दिया गया।
RSS Feed
Tuesday, March 15, 2011 |



0 comments:
Post a Comment