थावे (गोपालगंज), निसं : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर चेन पुलिंग करने वाले तथा छत पर बैठकर यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ थावे आरपीएफ की नजर टेढ़ी हो गयी है। इसको लेकर आरपीएफ ने विभिन्न स्टेशनों पर छापेमारी की।
छापेमारी गोपालगंज-माझागढ, रतनसराय- मांझागढ़ तथा सिधवलिया स्टेशनों पर की गयी। छापामारी का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर हीरा लाल वर्मा ने बताया कि चेन पुलिंग के दौरान तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार यात्रियों में सिधवलिया थाना के पंडितपुर गांव के पप्पू कुमार, हिम्मतपुर गांव के संदीप कुमार सिंह तथा बैकुंठपुर थाना के खजुहरी गांव के लालू राम को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी तरफ छत पर बैठकर यात्रा करने वाले पांच यात्रियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में सिवान जिले के जामो थाना के तालिमापुर गांव के टिंकू कुमार सिंह, बैकुंठपुर थाना कतालपुर गांव के निहालुद्दीन, बरौली थाना के संदली गांव के दिपलेश कुमार महतो, बैकुंठपुर थाने के साफियावाद गांव के जाहिद हुसैन तथा महम्मदपुर थाना के बुद्धासिंगा गांव के झुलन बताये जाते हैं। गिरफ्तार व्यक्तियों को रेल नियम के तहत सोनपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां सोमवार को भेज दिया गया। छापामारी के दौरान दारोगा प्रणय कुमार, सिपाही सत्येन्द्र यादव, भास्कर शर्मा, इमामूल हक, परमात्मा शर्मा एवं संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
छापेमारी गोपालगंज-माझागढ, रतनसराय- मांझागढ़ तथा सिधवलिया स्टेशनों पर की गयी। छापामारी का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर हीरा लाल वर्मा ने बताया कि चेन पुलिंग के दौरान तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार यात्रियों में सिधवलिया थाना के पंडितपुर गांव के पप्पू कुमार, हिम्मतपुर गांव के संदीप कुमार सिंह तथा बैकुंठपुर थाना के खजुहरी गांव के लालू राम को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी तरफ छत पर बैठकर यात्रा करने वाले पांच यात्रियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में सिवान जिले के जामो थाना के तालिमापुर गांव के टिंकू कुमार सिंह, बैकुंठपुर थाना कतालपुर गांव के निहालुद्दीन, बरौली थाना के संदली गांव के दिपलेश कुमार महतो, बैकुंठपुर थाने के साफियावाद गांव के जाहिद हुसैन तथा महम्मदपुर थाना के बुद्धासिंगा गांव के झुलन बताये जाते हैं। गिरफ्तार व्यक्तियों को रेल नियम के तहत सोनपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां सोमवार को भेज दिया गया। छापामारी के दौरान दारोगा प्रणय कुमार, सिपाही सत्येन्द्र यादव, भास्कर शर्मा, इमामूल हक, परमात्मा शर्मा एवं संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
RSS Feed
Tuesday, March 15, 2011 |



0 comments:
Post a Comment