गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : जिले में बनाए गये कुल बारह परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार से इंटर कला व विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। कई केन्द्रों पर कदाचार का बोलबाला रहा। इस दौरान नकल करते सात छात्रों को पकड़ा गया और उन्हें तत्काल परीक्षा हाल से बाहर कर दिया गया। दिन भर उड़नदस्ता की टीम परीक्षा के दौरान चौकसी में लगी रही।इसके पूर्व मंगलवार को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए कड़ी चौकसी में परीक्षा शुरू हुई। सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों पर उड़नदस्ता दल तथा मजिस्ट्रेट भाग-दौड़ में लगे नजर आए। नगर के एमएम उर्दू केन्द्र पर नकल के आरोप में पांच छात्रों सहित कुल सात छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। ज्ञातव्य है कि इंटर की परीक्षा के लिए पूरे जिले में 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। इनमें सदर प्रखंड में नौ तथा हथुआ में तीन केन्द्र शामिल हैं जहां कुल 16,834 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा को लेकर धारा 144 लागू होने के कारण परीक्षा केन्द्रों के बाहर से स्थिति सामान्य बनी रही लेकिन कई केन्द्रों पर कदाचार होने की सूचनाएं मिली है।
RSS Feed
Tuesday, March 8, 2011 |



0 comments:
Post a Comment