गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : कड़ी निगरानी के बीच बुधवार को जिले के 31 परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन उड़नदस्ता की टीम सक्रिय रही। औचक निरीक्षण के क्रम में गोपालगंज अनुमंडल में 125 तथा हथुआ अनुमंडल में पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया,जबकि छह अभिभावकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
बुधवार की सुबह पौने दस बजे से परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी के अलावा एसडीओ तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों ने केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में 15, एमएम उर्दू उच्च विद्यालय में 33, वीएम इंटर कालेज में 32, महेन्द्र महिला महाविद्यालय में 31, अम्बेडकर भवन में 14, बरवां कपरपुरा मध्य विद्यालय में एक तथा साहू जैन उच्च विद्यालय में चार परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया। इन परीक्षार्थियों से दो-दो हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। इनके अलावा कदाचार कराते हथुआ में छह अभिभावकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गये बच्चों में 111 छात्राएं शामिल हैं। इन छात्र-छात्राओं से दो लाख साठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। सदर एसडीओ ने बताया कि परीक्षा में कदाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा औचक निरीक्षण पूरे परीक्षा के दौरान जारी रहेगा।
RSS Feed
Wednesday, February 23, 2011 |



0 comments:
Post a Comment