गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : बुधवार को शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा को लेकर सभी 31 परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। परीक्षा के दौरान गश्ती दल दंडाधिकारी तथा उड़नदस्ता की टीम कड़ी निगरानी करेगी। कदाचार में संलिप्त पाए जाने पर छात्रों को परीक्षा से निष्कासित करने के अलावा उनपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गोपालगंज तथा हथुआ अनुमंडल के 31 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा बुधवार से शुरू होकर एक मार्च तक चलेगी। परीक्षा की अवधि में केन्द्र के इर्द गिर्द धारा 144 लागू कर दी गयी है। इस परीक्षा में 15,580 छात्र तथा 16,606 छात्राएं भाग ले रहे हैं। गोपालगंज शहर के अलावा थावे, मीरगंज तथा हथुआ में परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। सदर एसडीओ राजीव रंजन ने बताया कि गोपालगंज अनुमंडल में 15 तथा हथुआ अनुमंडल में कुल 16 परीक्षा केन्द्र हैं। परीक्षा सुबह पौने दस बजे से एक बजे तक संचालित होगी। परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा सुबह आठ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर फोटो स्टेट की दुकानों पर भी नजर रखी जाएगी। परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता, गश्ती दल तथा न्यायिक पदाधिकारी समय-समय पर परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए सभी केन्द्राधीक्षकों को भी विशेष निर्देश दिया गया है।
इनसेट
शहर की बढ़ गयी पचास हजार आबादी
गोपालगंज : मैट्रिक की परीक्षा को लेकर मंगलवार को अचानक शहर की आबादी पचास हजार बढ़ गयी। शहर में करीब अठारह हजार परीक्षार्थी एकाएक बढ़े हैं। इसके अलावा अभिभावकों की लंबी फौज के कारण लोगों को किराए का मकान ढूंढने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। परीक्षा के दौरान अगर किसी को कमरा मिला भी है तो ऊंची कीमत पर।
परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गोपालगंज तथा हथुआ अनुमंडल के 31 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा बुधवार से शुरू होकर एक मार्च तक चलेगी। परीक्षा की अवधि में केन्द्र के इर्द गिर्द धारा 144 लागू कर दी गयी है। इस परीक्षा में 15,580 छात्र तथा 16,606 छात्राएं भाग ले रहे हैं। गोपालगंज शहर के अलावा थावे, मीरगंज तथा हथुआ में परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। सदर एसडीओ राजीव रंजन ने बताया कि गोपालगंज अनुमंडल में 15 तथा हथुआ अनुमंडल में कुल 16 परीक्षा केन्द्र हैं। परीक्षा सुबह पौने दस बजे से एक बजे तक संचालित होगी। परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा सुबह आठ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर फोटो स्टेट की दुकानों पर भी नजर रखी जाएगी। परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता, गश्ती दल तथा न्यायिक पदाधिकारी समय-समय पर परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए सभी केन्द्राधीक्षकों को भी विशेष निर्देश दिया गया है।
इनसेट
शहर की बढ़ गयी पचास हजार आबादी
गोपालगंज : मैट्रिक की परीक्षा को लेकर मंगलवार को अचानक शहर की आबादी पचास हजार बढ़ गयी। शहर में करीब अठारह हजार परीक्षार्थी एकाएक बढ़े हैं। इसके अलावा अभिभावकों की लंबी फौज के कारण लोगों को किराए का मकान ढूंढने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। परीक्षा के दौरान अगर किसी को कमरा मिला भी है तो ऊंची कीमत पर।
RSS Feed
Wednesday, February 23, 2011 |



0 comments:
Post a Comment