गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। चुनाव को लेकर जिले में कुल तेरह कोषांगों का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक कोषांग में एक वरीय पदाधिकारी के अलावा तीन से लेकर चार सहयोगी पदाधिकारियों, पांच से छह सहायक तथा दो अनुसेवकों को रखा गया है। कोषांगों के गठन के साथ ही यह एक-दो दिनों में काम करने लगेगा।
सूत्रों ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जिन कोषांगों का गठन किया गया है उनमें परिवहन कोषांग, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, वज्रगृह एवं मतपत्र कोषांग, प्रोटोकाल एवं प्रेक्षक कोषांग, सशस्त्र बल व विधि व्यवस्था कोषांग, मीडिया कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचन व्यय व लेखा कोषांग, अग्रिम भत्ता व यात्रा कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, नाम निर्देशन व विधिक कोषांग तथा मानीटरिंग कोषांग शामिल हैं। तमाम कोषांगों में पदाधिकारियों व कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। साथ ही कोषांग का काम भी शुरू कर देने का निर्देश दिया गया है ताकि आम लोगों को चुनाव के दौरान कोई परेशानी नहीं हो।
इनसेट
एक मतदाता, छह वोट
गोपालगंज, कासं : पंचायत चुनाव में इस बार एक मतदाता को छह-छह वोट डालने पड़ेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक मतदाता जब मतदान केन्द्र पर अपना वोट डालने जाएगा तो उसे छह बैलेट पेपर मिलेंगे। हरेक बैलेट पेपर का रंग अलग होगा। एक वोटर को जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, पंच व वार्ड सदस्य के पदों पर मतदान करना पड़ेगा।
सूत्रों ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जिन कोषांगों का गठन किया गया है उनमें परिवहन कोषांग, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, वज्रगृह एवं मतपत्र कोषांग, प्रोटोकाल एवं प्रेक्षक कोषांग, सशस्त्र बल व विधि व्यवस्था कोषांग, मीडिया कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचन व्यय व लेखा कोषांग, अग्रिम भत्ता व यात्रा कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, नाम निर्देशन व विधिक कोषांग तथा मानीटरिंग कोषांग शामिल हैं। तमाम कोषांगों में पदाधिकारियों व कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। साथ ही कोषांग का काम भी शुरू कर देने का निर्देश दिया गया है ताकि आम लोगों को चुनाव के दौरान कोई परेशानी नहीं हो।
इनसेट
एक मतदाता, छह वोट
गोपालगंज, कासं : पंचायत चुनाव में इस बार एक मतदाता को छह-छह वोट डालने पड़ेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक मतदाता जब मतदान केन्द्र पर अपना वोट डालने जाएगा तो उसे छह बैलेट पेपर मिलेंगे। हरेक बैलेट पेपर का रंग अलग होगा। एक वोटर को जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, पंच व वार्ड सदस्य के पदों पर मतदान करना पड़ेगा।
RSS Feed
Monday, February 21, 2011 |



0 comments:
Post a Comment