जाटी. गोपालगंज/हथुआ: शनिवार को मैट्रिक परीक्षा में नकलचियों पर काफी हद तक रोक लग गयी। प्रशासनिक कड़ाई के बीच हो रही परीक्षा में पहली बार काफी कम संख्या में नकलची पकड़े गए। सदर अनुमंडल में महज तीन नकलची पकड़े गए।
वहीं हथुआ अनुमंडल में एक अभिभावक नकल कराते पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शनिवार को परीक्षा के दौरान काफी शांति देखी गयी।अभी तक दो सौ से ऊपर परीक्षार्थियों के नकल करते धरे जाने से उनमें काफी दहशत देखा गया। पकड़े जाने के भय से परीक्षार्थियों ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही गैस पेपर बाहर ही फेंक दिया। जिसका नतीजा रहा कि निरीक्षण के दौरान सदर प्रखंड के परीक्षा केंद्रों से महज तीन परीक्षार्थी नकल करते हुए मिले। हथुआ अनुमंडल में एक भी छात्रा नकल करते हुए नहीं पाया गया। अलबत्ता नकल कराने के प्रयास में यहां एक अभिभावक पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
वहीं हथुआ अनुमंडल में एक अभिभावक नकल कराते पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शनिवार को परीक्षा के दौरान काफी शांति देखी गयी।अभी तक दो सौ से ऊपर परीक्षार्थियों के नकल करते धरे जाने से उनमें काफी दहशत देखा गया। पकड़े जाने के भय से परीक्षार्थियों ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही गैस पेपर बाहर ही फेंक दिया। जिसका नतीजा रहा कि निरीक्षण के दौरान सदर प्रखंड के परीक्षा केंद्रों से महज तीन परीक्षार्थी नकल करते हुए मिले। हथुआ अनुमंडल में एक भी छात्रा नकल करते हुए नहीं पाया गया। अलबत्ता नकल कराने के प्रयास में यहां एक अभिभावक पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
RSS Feed
Saturday, February 26, 2011 |



0 comments:
Post a Comment