गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : अगर केन्द्र सरकार छूट दे तो कोल लिंकेज तथा इथेनाल का उत्पादन कर बिहार बिजली उत्पादन में अग्रणी राज्य बन जाएगा। गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री मिथिलेश तिवारी ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र छूट दे तो बिहार 2014 तक दूसरे प्रदेशों को भी बिजली देने की स्थिति में आ जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मान लिया है कि उनका गठबंधन दलों पर नियंत्रण नहीं है। श्री तिवारी ने कहा कि सरकार के संचालन में अपनी मजबूरियों को गिनाने का काम प्रधानमंत्री द्वारा करना इस बात का सबूत है। केन्द्र की सरकार को हटाने के लिए भाजपा पूरे प्रदेश व देश स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम शुरू कर बिहार ने पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम की है। इस मौके पर नवी अहमद उर्फ बाबू भाई तथा लखन तिवारी सहित कई नेता उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मान लिया है कि उनका गठबंधन दलों पर नियंत्रण नहीं है। श्री तिवारी ने कहा कि सरकार के संचालन में अपनी मजबूरियों को गिनाने का काम प्रधानमंत्री द्वारा करना इस बात का सबूत है। केन्द्र की सरकार को हटाने के लिए भाजपा पूरे प्रदेश व देश स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम शुरू कर बिहार ने पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम की है। इस मौके पर नवी अहमद उर्फ बाबू भाई तथा लखन तिवारी सहित कई नेता उपस्थित थे।
RSS Feed
Friday, February 25, 2011 |



0 comments:
Post a Comment