भोरे (गोपालगंज), निज संवाददाता : एक तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ पंचायत प्रतिनिधि अपनी गतिविधियों से इसका उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है। इसका नमूना उस वक्त भोरे पंचायत के अंतर्गत देखने को मिला जब मुखिया और पंचायत सचिव विद्या राय के प्रतिनिधि डीजल अनुदान की राशि का वितरण करते पाए गए।
स्थानीय ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे वहां चले गए तथा बीडीओ अल्पना कुमारी को भी इस बात की जानकारी दी। जिस पर बीडीओ द्वारा तत्काल जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। वैसे ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रखंड कार्यालय को लिखित शिकायत भी की है। ग्रामीणों के अनुसार डीजल अनुदान मुखिया के निजी चुड़ा कुट्टी मशीन पर बांटा जा रहा था
स्थानीय ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे वहां चले गए तथा बीडीओ अल्पना कुमारी को भी इस बात की जानकारी दी। जिस पर बीडीओ द्वारा तत्काल जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। वैसे ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रखंड कार्यालय को लिखित शिकायत भी की है। ग्रामीणों के अनुसार डीजल अनुदान मुखिया के निजी चुड़ा कुट्टी मशीन पर बांटा जा रहा था
RSS Feed
Saturday, February 26, 2011 |




0 comments:
Post a Comment