गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : विधवा बहू ने जब सास के दबाव के बाद घर छोड़ने से इंकार किया तो सास व देवर ने मिलकर विधवा की बेरहमी से पिटाई कर दी तथा धारदार हथियार से से जख्मी कर दिया। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी केएस अनुपम के निर्देश पर मामले की थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार भोरे थाना के भरपटिया गांव निवासी अनिता देवी के पति का देहान्त हो गया था। इसके बाद अनिता तथा उसके दो मासूम बच्चों सात वर्षीय सूरज तथा पांच वर्षीया अंजली पर परिवार के लोग घर छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे। जब विधवा अनिता ने घर छोड़ने से इंकार किया तो सास पानमती देवी तथा देवर अजीत राय ने अनिता की पिटाई की तथा इससे भी जी नहीं भरा तो हंसुआ से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब भोरे थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार किया तो अनिता एसपी के पास पहुंची, जिनके निर्देश पर आखिरकार भोरे थाने की पुलिस ने अनिता की सास तथा देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।
जानकारी के अनुसार भोरे थाना के भरपटिया गांव निवासी अनिता देवी के पति का देहान्त हो गया था। इसके बाद अनिता तथा उसके दो मासूम बच्चों सात वर्षीय सूरज तथा पांच वर्षीया अंजली पर परिवार के लोग घर छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे। जब विधवा अनिता ने घर छोड़ने से इंकार किया तो सास पानमती देवी तथा देवर अजीत राय ने अनिता की पिटाई की तथा इससे भी जी नहीं भरा तो हंसुआ से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब भोरे थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार किया तो अनिता एसपी के पास पहुंची, जिनके निर्देश पर आखिरकार भोरे थाने की पुलिस ने अनिता की सास तथा देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।
RSS Feed
Wednesday, February 23, 2011 |



0 comments:
Post a Comment