भोरे (गोपालगंज), निज संवाददाता : सूबे के सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि धान खरीद के निर्धारित लक्ष्य के करीब पहुंच चुका है सहकारिता विभाग। लगभग दो लाख 84 हजार टन खरीदारी हो चुकी है। श्री सिंह गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के खेल में आयोजित स्व. विद्या सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति लोगों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि सहकारिता के प्रयास से एनसीडीसी के माध्यम से प्रदेश के पांच हजार पैक्सों को चिन्हित कर उसके अंतर्गत गोदाम बनाने की योजना पर काम चल रहा है। अगर ग्रामीण भी गोदाम बनवाना चाहते है तो उन्हें सौ टन की क्षमता वाले गोदाम पर सरकार और नाबार्ड की तरफ से 50 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त बिहार के संकल्प को पूरा करने का प्रयास चल रहा है। भ्रष्टाचार मुक्त सहकारिता के संकल्प को पूरा करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि जमाखोर आफ सीजन का लाभ उठाकर खाद का स्टाक जमा कर लेते थे। सरकार भी अब अपने स्तर से किसानों को कोई परेशानी न हो आफ सीजन में ही खाद की खरीदारी कर लेगी, ताकि समय पर खाद वितरित किया जाए। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
RSS Feed
Saturday, February 26, 2011 |



0 comments:
Post a Comment