गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षकों की दक्षता जांच परीक्षा जिला मुख्यालय में बनाए गये पांच केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी। इस दौरान उड़नदस्ता तथा गश्ती दल की टीम ने परीक्षा केन्द्रों का कई बार औचक निरीक्षण किया। परीक्षा में 2800 से भी अधिक शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। परीक्षा के दौरान कदाचार में संलिप्त तीन शिक्षकों को पकड़ा गयाजबकि एमएम उर्दू हाई स्कूल में कदाचार कराते एक अभिभावक को हिरासत में ले लिया गया।
रविवार को नगर के पांच विद्यालय खुले रहे। इन विद्यालयों में बनाए गये बेंच पर छात्र नहीं बल्कि गुरुजी बैठे थे।उनकी परीक्षा ली जा रही थी। परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए भी पर्याप्त प्रबंध किए गये थे। हर केन्द्र पर दो-दो मजिस्ट्रेटों की तैनाती के अलावा समय-समय पर उड़नदस्ता तथा गश्ती दल की टीम भी निरीक्षण कर रही थी। नगर के वीएम इंटर कालेज, डीएवी हाई स्कूल, एसएस बालिका विद्यालय, एमएम उर्दू तथा डीएवी मध्य विद्यालय परिसर में शिक्षकों की परीक्षा शांति से संपन्न हो गयी। परीक्षा के समापन के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली। सदर एसडीओ ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल करते तीन शिक्षकों को पकड़ा गया जबकि कदाचार कराते एक अभिभावक को हिरासत में लिया गया है।
रविवार को नगर के पांच विद्यालय खुले रहे। इन विद्यालयों में बनाए गये बेंच पर छात्र नहीं बल्कि गुरुजी बैठे थे।उनकी परीक्षा ली जा रही थी। परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए भी पर्याप्त प्रबंध किए गये थे। हर केन्द्र पर दो-दो मजिस्ट्रेटों की तैनाती के अलावा समय-समय पर उड़नदस्ता तथा गश्ती दल की टीम भी निरीक्षण कर रही थी। नगर के वीएम इंटर कालेज, डीएवी हाई स्कूल, एसएस बालिका विद्यालय, एमएम उर्दू तथा डीएवी मध्य विद्यालय परिसर में शिक्षकों की परीक्षा शांति से संपन्न हो गयी। परीक्षा के समापन के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली। सदर एसडीओ ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल करते तीन शिक्षकों को पकड़ा गया जबकि कदाचार कराते एक अभिभावक को हिरासत में लिया गया है।
RSS Feed
Monday, February 21, 2011 |



0 comments:
Post a Comment