गोपालगंज/उंचकागांव, जागरण टीम : लाभुकों को इंदिरा आवास देने में दस-दस हजार रुपये रिश्वत लेने तथा खाता खोलवाने के नाम पर पैसों की अवैध वसूली के मामले में उचकागांव प्रखंड के छोटका सांखे पंचायत के मुखिया तथा उनके भाई सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
बताया जाता है कि बीडीओ कुमकुम श्रीवास्तव ने मुखिया अनिल साह पर इंदिरा आवास के लाभुकों से पैसा लेने का आरोप लगा था। मामले की वरीय उप समाहर्ता बालेश्वर प्रसाद ने जांच की तो पाया गया कि कवहीं गांव के किताब हुसैन, रामबेलास साह, सुकई चौधरी, कैलाश साह, छठू महतो तथा गायत्री देवी के अलावा बीरवट बाजार की सकीला खातून, कुसुमा देवी, कसीदन खातून, ललन साह तथा नजबुन नेशा को इंदिरा आवास की ईकाई देने के नाम पर दस-दस हजार रुपयों की अवैध वसूली मुखिया अनिल साह सहित चार लोगों ने की। इसके अलावा कवहीं गांव के रामटहल, बुनीलाल महतो, देवधारी देवी, लिलावती देवी, श्यामलाल साह तथा तिजिया देवी का खाता बैंक में खोलने के नाम पर भी पांच-पांच सौ रुपयों की वसूली की गई जबकि बैंक का खाता जीरो बैलेंस पर खोलने का प्रावधान है। इस मामले में थाने में दर्ज प्राथमिकी में मुखिया के अलावा उनके भाई नागेन्द्र साह सहित चार लोग नामजद किए गये हैं
बताया जाता है कि बीडीओ कुमकुम श्रीवास्तव ने मुखिया अनिल साह पर इंदिरा आवास के लाभुकों से पैसा लेने का आरोप लगा था। मामले की वरीय उप समाहर्ता बालेश्वर प्रसाद ने जांच की तो पाया गया कि कवहीं गांव के किताब हुसैन, रामबेलास साह, सुकई चौधरी, कैलाश साह, छठू महतो तथा गायत्री देवी के अलावा बीरवट बाजार की सकीला खातून, कुसुमा देवी, कसीदन खातून, ललन साह तथा नजबुन नेशा को इंदिरा आवास की ईकाई देने के नाम पर दस-दस हजार रुपयों की अवैध वसूली मुखिया अनिल साह सहित चार लोगों ने की। इसके अलावा कवहीं गांव के रामटहल, बुनीलाल महतो, देवधारी देवी, लिलावती देवी, श्यामलाल साह तथा तिजिया देवी का खाता बैंक में खोलने के नाम पर भी पांच-पांच सौ रुपयों की वसूली की गई जबकि बैंक का खाता जीरो बैलेंस पर खोलने का प्रावधान है। इस मामले में थाने में दर्ज प्राथमिकी में मुखिया के अलावा उनके भाई नागेन्द्र साह सहित चार लोग नामजद किए गये हैं
RSS Feed
Wednesday, February 23, 2011 |



0 comments:
Post a Comment