जलाये जायेंगे दीप, निकलेगी प्रभातफेरी

Tuesday, March 15, 2011 |

गोपालगंज, निज संवाददाता : जिले में बिहार दिवस धूमधाम से मनाने की रूपरेखा तैयार हो गयी है। इस दिन जहां एक हजार बच्चे प्रभातफेरी निकाल कर बिहार के गौरव का अलख जगाएंगे। वहीं 99 दीप जलाकर सुखद स्मृति को रोशन किया जाएगा। इसके साथ ही ढेर सारे कार्यक्रम आयोजित कर 100 साल बिहारी अस्मिता का महापर्व मनाया जाएगा।

अभी करें इंतजार, आसान नहीं इंसाफ

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : बारह साल पूर्व जब जिला उपभोक्ता फोरम न्यायालय का उद्घाटन हुआ था तब आम लोगों को यह उम्मीद जगी थी कि अब इंसाफ मिलेगा। लेकिन आज भी उपभोक्ता फोरम न्यायालय से इंसाफ मिलना आसान नहीं है। इसका सबसे प्रमुख कारण न्यायालय की व्यवस्था ही आजतक चुस्त दुरुस्त नहीं हो सकी है। आज के समय में ही यह न्यायालय केवल एक कर्मी तथा दो न्यायिक पदाधिकारियों के सहारे ही चल रहा है।

आज होगी डा. मधुप्रभा की जमानत पर सुनवाई

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : नगर के महेन्द्र महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. मधुप्रभा की जमानत आवेदन पर मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में सुनवाई होगी। बीते गुरुवार को उन्हें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा जिलाधिकारी से उलझने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। घटना के दिन से ही वे चनावे मंडल कारा में बंद हैं।

अधिवक्ता सुरेन्द्र यादव हत्याकांड का आरोपी धराया

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : कुछ दिन पूर्व हुई व्यवहार न्यायालय के एक वकील की हत्या की घटना में संलिप्त आरोपी सहित विभिन्न मामलों में आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन लोगों की पुलिस को पिछले कुछ समय से तलाश थी।

जहां से फैलती है रोशनी, वही बदहाल

|

उचकागांव (गोपालगंज), निज संवाददाता : मीरगंज नगर स्थित पावर सब स्टेशन का आपरेटिंग कक्ष अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस आपरेटर कक्ष का भवन काफी पुराना व जर्जर हो चुका है। आपरेटर कक्ष के इर्द गिर्द जंगली घास उग आये है। यह भवन कहीं टूट कर गिरने न लगे इसकी आशंका बराबर बनी रहती है।

आरपीएफ ने की विभिन्न स्टेशनों पर छापेमारी

|

थावे (गोपालगंज), निसं : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर चेन पुलिंग करने वाले तथा छत पर बैठकर यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ थावे आरपीएफ की नजर टेढ़ी हो गयी है। इसको लेकर आरपीएफ ने विभिन्न स्टेशनों पर छापेमारी की।

पंचायत चुनाव को ले मांझा में निषेधाज्ञा लागू

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : पंचायत चुनाव को लेकर पूरे मांझागढ़ प्रखंड में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। निषेधाज्ञा के दौरान किसी भी तरह के जुलूस तथा आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। यह निषेधाज्ञा मतों की गणना का काम पूरा होने के एक घंटे बाद तक प्रभावी रहेगा।

आर्थिक सहायता को वकीलों ने किया भिक्षाटन

Tuesday, March 8, 2011 |

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : विजयीपुर थाना क्षेत्र में हुई व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुरेन्द्र यादव की हत्या के बाद उनके परिजनों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए वकीलों ने मंगलवार को व्यवहार न्यायालय में भिक्षाटन किया। इस दौरान भीक्षाटन में लगे वकीलों ने विभिन्न वकीलों के सिरिस्ता में जाकर पैसा लिया। वसूली गयी रकम मृत वकील के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी।

आज लगेगा कृषि यांत्रिकीकरण मेला

|

निस.गोपालगंज: बुधवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला लगाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार वाजपेयी ने बताया कि इस मेले में वैसे किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे, जिन्होंने इस योजना का पूर्व में लाभ नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि इस मेला में ट्रैक्टर, पावर थ्रेसर, रीपर से लेकर जिंक सल्फेट सहित अन्य बायो फर्जिलाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा

पहले दिन कदाचार करते सात धराए

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : जिले में बनाए गये कुल बारह परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार से इंटर कला व विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। कई केन्द्रों पर कदाचार का बोलबाला रहा। इस दौरान नकल करते सात छात्रों को पकड़ा गया और उन्हें तत्काल परीक्षा हाल से बाहर कर दिया गया। दिन भर उड़नदस्ता की टीम परीक्षा के दौरान चौकसी में लगी रही।

सिधवलिया स्टेट बैंक में चोरी

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : भारतीय स्टेट बैंक की सिधवलिया शाखा में प्रवेश कर चोरों ने कंप्यूटर सहित कई उपकरणों की चोरी कर ली। इस मामले में थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

देह व्यापार में जेल भेजा गया आर्केस्ट्रा संचालक

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : मीरगंज में आर्केस्ट्रा के दौरान 18 लड़कियों को बरामद करने के बाद पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए आर्केस्ट्रा संचालक सहित तीन लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया। इन लोगों पर आर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार कराने का आरोप है। हालांकि पुलिस द्वारा पकड़ी गयी तमाम लड़कियों ने देह व्यापार जैसी बात से पूरी तरह से इंकार करते हुए बताया कि तमाम लड़कियां अपनी गरीबी के कारण आर्केस्ट्रा में सिर्फ डांस करती हैं।

बिहार दिवस पर होगी कार्यक्रमों की धूम

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : बिहार दिवस पर पूरे जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के नेतृत्व में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गयी।

मारपीट की घटनाओं में चार घायल

Saturday, February 26, 2011 |

गोपालगंज, निज संवाददाता : जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में यादोपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव के शिवजी सिंह सहित चार लोग घायल हो गये। इस संबंध में यादोपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। बताया जाता है

चुड़ा कुट्टी मशीन पर बंट रही अनुदान की राशि

|

भोरे (गोपालगंज), निज संवाददाता : एक तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ पंचायत प्रतिनिधि अपनी गतिविधियों से इसका उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है। इसका नमूना उस वक्त भोरे पंचायत के अंतर्गत देखने को मिला जब मुखिया और पंचायत सचिव विद्या राय के प्रतिनिधि डीजल अनुदान की राशि का वितरण करते पाए गए।

आयुक्त ने की जनगणन कार्य की जांच

|

गोपालगंज, निज संवाददाता : शनिवार को गोपालगंज पहुंचे सारण प्रमंडलीय आयुक्त ने सदर प्रखंड के दो गांवों में जाकर जनगणना कार्यो की जांच की।

सहकारिता विभाग लक्ष्य के करीब: रामाधार सिंह

|

भोरे (गोपालगंज), निज संवाददाता : सूबे के सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि धान खरीद के निर्धारित लक्ष्य के करीब पहुंच चुका है सहकारिता विभाग। लगभग दो लाख 84 हजार टन खरीदारी हो चुकी है। श्री सिंह गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के खेल में आयोजित स्व. विद्या सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति लोगों को संबोधित कर रहे थे।

तीन परीक्षार्थी सहित एक अभिभावक धराए

|

जाटी. गोपालगंज/हथुआ: शनिवार को मैट्रिक परीक्षा में नकलचियों पर काफी हद तक रोक लग गयी। प्रशासनिक कड़ाई के बीच हो रही परीक्षा में पहली बार काफी कम संख्या में नकलची पकड़े गए। सदर अनुमंडल में महज तीन नकलची पकड़े गए।

अबकी कोताही बरतने वालों की खैर नहीं: सीएस

|

गोपालगंज, निज संवाददाता : जिले में रविवार से प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जहर पीयें या अमृत, इनके ठेंगे से

|


निज संवाददाता,गोपालगंज: कहते हैं जल ही जीवन है। लेकिन जीवनदायनी जल रूपी अमृत कब जहर बन जाए, कहा नहीं जा सकता। तभी तो जल संरक्षण से लेकर पानी की शुद्धा परखने के लिए सरकार ने कई उपक्रम खोल रखे हैं।

लखनऊ ने जीता फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब

|

भोरे (गोपालगंज), निज संवाददाता : स्व. विद्या सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आर्मी लखनऊ की टीम ने बिरला टायर उड़ीसा की टीम को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट की ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

फेंकी मिली लाखों की दवाइएं

|

उचकागांव (गोपालगंज) : मीरगंज नगर के स्टेशन के सामने वाले गढ्डे में लाखों की दवाइयां पसरी हुई पायी गयी। इसकी सूचना मिलने पर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है। लोगों का कहना है कि ये दवाइयां नकली कारोबार करने वालों की हो सकती है। प्रशासन की कड़ी नजर मीरगंज में नकली धंधा करने वालों पर है, ऐसे में दवाइयां पकड़ी न जाये इसलिए यहां फेंक दी गयी है। दवाइयों को देखकर लगता है कि या तो दवाइयां एक्सपायर है या नकली है।

जीप चालकों ने किया चक्का जाम

|

उचकागांव (गोपालगंज), निसं : शुक्रवार की दोपहर मीरगंज नगर के राजेन्द्र चौक पर जीप चालक की पिटाई कर जीप को क्षतिग्रस्त किये जाने से नाराज चालकों ने शनिवार को अहले सुबह चक्का जाम कर दिया। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में थानाध्यक्ष के समझाने-बुझाने पर चालकों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। बताया जाता है कि शुक्रवार को भाड़ा मांगने पर परीक्षा देने आए छात्रों ने एक जीप चालक को पीटकर जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना से नाराज जीप चालक शनिवार को हड़ताल पर चले गए। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी उन्हीं छात्रों को उठानी पड़ी, जिन्होंने जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जाता है कि परीक्षा छूटते देख छात्रों ने एसडीपीओ जितेन्द्र मिश्र को इसकी सूचना दी। जिनके निर्देश पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने चालकों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।

बैंक आफ इंडिया ने मनाया द्वितीय वर्षगांठ

Friday, February 25, 2011 |

उचकागांव (गोपालगंज), निसं : मीरगंज नगर स्थित बैंक आफ इंडिया ने गुरुवार का अपनी शाखा स्थापना का द्वितीय वर्षगांठ मनाया। शाखा प्रबंधक ललन मिश्र ने बताया कि इस मौके पर केसीसी के अंतर्गत 15 ग्राहकों को ऋण प्रदान किया गया।

शादी की नीयत से छात्रा का अपहरण

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : जादोपुर थाना के गम्हरियां गांव से एक स्कूली छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया। इस मामले में अपहृत लड़की के पिता के बयान पर चार लोगों के खिलाफ गुरुवार को जादोपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

धोखाधड़ी के मामले में मुखिया गिरफ्तार

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : इंदिरा आवास सहित कई योजनाओं में भारी पैमाने पर गड़बड़ी करने वाले मुखिया रामवकील प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उक्त मुखिया की तलाश करीब दो माह से थी।

मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 97 निष्कासित

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को भी जिलाधिकारी सहित तमाम वरीय पदाधिकारियों की गाड़ियां परीक्षा केन्द्रों के समीप घूमती रही। इस दौरान कदाचार में संलिप्त कुल 97 परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल से निकाल दिया गया तथा उनसे जुर्माना के रूप में एक लाख 94 हजार रुपयों की वसूली की गई।

बिजली उत्पादन में अग्रणी बनेगा बिहार

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : अगर केन्द्र सरकार छूट दे तो कोल लिंकेज तथा इथेनाल का उत्पादन कर बिहार बिजली उत्पादन में अग्रणी राज्य बन जाएगा। गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री मिथिलेश तिवारी ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र छूट दे तो बिहार 2014 तक दूसरे प्रदेशों को भी बिजली देने की स्थिति में आ जाएगा।

सास ने विधवा बहू को पीटा, प्राथमिकी दर्ज

Wednesday, February 23, 2011 |

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : विधवा बहू ने जब सास के दबाव के बाद घर छोड़ने से इंकार किया तो सास व देवर ने मिलकर विधवा की बेरहमी से पिटाई कर दी तथा धारदार हथियार से से जख्मी कर दिया। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी केएस अनुपम के निर्देश पर मामले की थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

विभिन्न मामलों में चार गिरफ्तार

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : पुलिस ने विभिन्न आपराधिक घटनाओं में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरौली थाना के कहला सुभानी टोला गांव में हुई हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने बागेश्वर तिवारी तथा शर्माजीत तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी प्रकार मारपीट के एक मामले में जादोपुर थाने की पुलिस ने गम्हरियां गांव के सीताराम यादव तथा थावे थाने की पुलिस ने नारायणपुर गांव के मनौवर खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थावे सबसे संवेदनशील, ध्यान दें: अपर समाहर्ता

|

गोपालगंज, निज संवाददाता : जिले का थावे प्रखंड पल्स पोलियों के मामले में सबसे संवेदनशील क्षेत्र हैं, इसलिए इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बुधवार को समाहरणालय के कौशल विकास केंद्र में हुई पल्स पोलिया उन्मूलन अभियान की समीक्षा बैठक में कुछ इसी तरह के निर्देश दिए गए।

कुचायकोट प्रखंड में आज से भरे जाऐंगे नामांकन पत्रकुचायकोट प्रखंड में आज से भरे जाऐंगे नामांकन पत्र

|

निज संवाददाता, कुचायकोट(गोपालगंज) : पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज गयी है। गुरुवार को पहले चरण में जिले के सबसे बड़े प्रखंड कुचायकोट में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन पत्र तीन मार्च तक दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा सात मार्च तक होगी तथा नौ मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस चरण में बीस अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।

प्रत्याशियों को देना होगा चल व अचल संपत्ति का ब्योरा प्रत्याशियों को देना होगा चल व अचल संपत्ति का ब्योरा

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : पंचायत चुनाव में भी नामांकन पत्र दाखिल करने वालों को अब विधायकों की तरह अपनी चल व अचल संपत्ति के साथ-साथ आपराधिक मामलों की भी जानकारी देनी होगी। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता व मोबाइल नम्बर के साथ वार्षिक आय के बारे में भी पूरी जानकारी अभ्यर्थी के बायोडाटा में देनी होगी।

महिला प्रत्याशी के लिए खुलेंगे अलग काउंटर महिला प्रत्याशी के लिए खुलेंगे अलग काउंटर

|

कुचायकोट (गोपालगंज), निसं : गुरुवार को कुचायकोट प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा चुकी है। नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के पद के अनुसार अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी है।

पहले दिन 130 नकलची धराए

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : कड़ी निगरानी के बीच बुधवार को जिले के 31 परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन उड़नदस्ता की टीम सक्रिय रही। औचक निरीक्षण के क्रम में गोपालगंज अनुमंडल में 125 तथा हथुआ अनुमंडल में पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया,

बीडीओ व पंचायत सेवक को कारण बताओ नोटिस

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : इंदिरा आवासों की जांच के बाद मिली भारी पैमाने पर अनियमितता के मामले में उप विकास आयुक्त मोहम्मद सल्लाहुद्दीन खां ने गोपालगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल नाजिर, सहायक तथा पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरी भाजपा

|

जागरण टीम, गोपालगंज : सोमवार को भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर हर मोर्चे पर असफल होने का आरोप लगाया। जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौक पर नगर अध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।

राजस्व कर्मचारी के साथ मारपीट

|

कटेया (गोपालगंज), निसं : अंचल के राजस्व कर्मचारी संजय यादव के साथ मारपीट कर कागजात फाड़ने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अंचल पदाधिकारी ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में अंचल पदाधिकारी ने बताया कि अमेया निवासी धर्मेन्द्र दूबे उर्फ नन्हें दूबे द्वारा राजस्व कर्मचारी संजय यादव के साथ मारपीट की गयी है। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

बहन के साथ बहनोई को आजीवन कारावास

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : सौतेले भाई के अपहरण के बाद की गयी हत्या की घटना में संलिप्त बहन व बहनोई को दोषी करार देते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण शंकर सिंह सेंगर के न्यायालय ने मंगलवार को आजीवन कारावास तथा दस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। घटना के बाद से ही दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थे।

केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू, मैट्रिक परीक्षा आज से

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : बुधवार को शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा को लेकर सभी 31 परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। परीक्षा के दौरान गश्ती दल दंडाधिकारी तथा उड़नदस्ता की टीम कड़ी निगरानी करेगी। कदाचार में संलिप्त पाए जाने पर छात्रों को परीक्षा से निष्कासित करने के अलावा उनपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

चिट्ठी लेने से इंकार करने पर छात्रा के साथ दु‌र्व्यवहार

|

विजयीपुर (गोपालगंज), निज संवाददाता : थाना क्षेत्र के सवेया गांव के बगीचे में एक छात्रा मनचलों की चपेट में फंस गयी। छात्रा ने जब मनचलों से चिट्ठी लेने से इंकार कर दिया तो उसके साथ दु‌र्व्यवहार किया गया। इस मामले में लड़की के बयान पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

आज होगा 38 वकीलों के भाग्य का फैसला

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को जिला विधिज्ञ संघ का चुनाव कराया जाएगा। मतदान सुबह दस बजे से शुरू होगा। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बीस पदों के लिए कुल 38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला संघ में कार्य कर रहे 916 वकील करेंगे।

इंदिरा आवास में गड़बड़ी मामले में मुखिया पर प्राथमिकी

|

गोपालगंज/उंचकागांव, जागरण टीम : लाभुकों को इंदिरा आवास देने में दस-दस हजार रुपये रिश्वत लेने तथा खाता खोलवाने के नाम पर पैसों की अवैध वसूली के मामले में उचकागांव प्रखंड के छोटका सांखे पंचायत के मुखिया तथा उनके भाई सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

मेहमान पक्षियों का आगमन बंद

Monday, February 21, 2011 |

बरौली (गोपालगंज), निज संवाददाता : बरौली के विभिन्न चंवरों में पानी नहीं रहने से मेहमान पक्षियों का आगमन बंद हो गया है। क्षेत्र के जलपुरवा, गोभिया, सिंगही, माधोपुर आदि के चंवर में इस साल विघोष, लालसर, सेकड़ा, चकवा जैसे परवासी पक्षियों का ठहराव नहीं हुआ है।

जीप से उड़ाई लाखों की संपत्ति

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : शहर से अपने गांव के लिए चले एक दंपत्ति की अटैची का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात उड़ा लिये। इस मामले में मांझा थाने में जीप के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जेल भेजे गये तीन आरोपी

|

गोपालगंज, कासं : मीरगंज में नकली सीडी बेंचने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गये तीनों आरोपियों को रविवार को चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जाली सीडी बेंचने के आरोप में जेल भेजे गये लोगों में मीरगंज मरछिया देवी चौक निवासी सोनू गुप्ता तथा हथुआ मोड निवासी मोहम्मद नबाबुद्दीन तथा संजय कुमार शामिल हैं।

शिक्षकों की दक्षता जांच परीक्षा संपन्न

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षकों की दक्षता जांच परीक्षा जिला मुख्यालय में बनाए गये पांच केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी। इस दौरान उड़नदस्ता तथा गश्ती दल की टीम ने परीक्षा केन्द्रों का कई बार औचक निरीक्षण किया। परीक्षा में 2800 से भी अधिक शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। परीक्षा के दौरान कदाचार में संलिप्त तीन शिक्षकों को पकड़ा गयाजबकि एमएम उर्दू हाई स्कूल में कदाचार कराते एक अभिभावक को हिरासत में ले लिया गया।

पंचायत चुनाव को ले तेरह कोषांगों का गठन

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। चुनाव को लेकर जिले में कुल तेरह कोषांगों का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक कोषांग में एक वरीय पदाधिकारी के अलावा तीन से लेकर चार सहयोगी पदाधिकारियों, पांच से छह सहायक तथा दो अनुसेवकों को रखा गया है। कोषांगों के गठन के साथ ही यह एक-दो दिनों में काम करने लगेगा।

चुनाव की तैयारियों को ले डीएम ने की समीक्षा बैठक

|

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : पंचायत चुनाव की तैयारियों को ले जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों व प्रखंडों से आये पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान चुनाव के लिए निर्धारित की गयी तिथियों व इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार काम करने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया।

 
Free Website templateswww.seodesign.usFree Flash TemplatesRiad In FezFree joomla templatesAgence Web MarocMusic Videos OnlineFree Wordpress Themeswww.freethemes4all.comFree Blog TemplatesLast NewsFree CMS TemplatesFree CSS TemplatesSoccer Videos OnlineFree Wordpress ThemesFree CSS Templates Dreamweaver